रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के हेसापीढ़ी नदी किनारे बने शराब के भट्टियों को पुलिस ने बुधवार को नष्ट किया है ।
इस दौरान करीब 35 ड्राम में फुला कर विभिन्न क्षेत्र में जंगल झाड़ में छुपा कर रखे गए 10 से 12 क्विंटल जावा महुवा को नष्ट किया गया।
साथ ही वहां बने सभी भट्ठी को नष्ट किया गया। इसके अलावा लतरडीह गांव में करीब दो एकड़ में अफीम की खेती को भी नष्ट किया गया।
इस अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय, थाना प्रभारी नामकुम सुनील कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, आकाश कुमार ,राजीव कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक प्रभात दास थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।