रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू ने पार्टी संगठन को और अधिक धारदार बनाने के उद्देश्य से प्रदेश कार्यकारिणी समिति को तत्काल भंग कर दिया है।
इस सम्बंध में प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यालय प्रभारी राजेश चन्द्र राजू ने बुधवार को एक पत्र जारी किया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू ने प्रदेश समिति को धारदार बनाने एवं सक्रिय व्यक्तिों को जिम्मेवारी सौंपने का निर्णय लिया है।
एक महीने के अंदर प्रदेश कमिटी का गठन किया जाएगा। दूसरी ओर जिला कमिटी एवं प्रखंड कमिटी पूर्व की भांति यथावत रूप से संगठन का कार्य करती रहेगी।