लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने गुरूवार को सेन्हा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्वेटर उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया ।
इस केंद्र में सिलाई मशीनों का अधिष्ठापन एससीए मद से किया गया जिनकी लागत 34.60 लाख रूपये है.
उद्घाटन के मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस उत्पादन केंद्र के खुल जाने से यहां की स्थानीय महिलाओं को काफी फायदा होगा, जो महिलाएं इस स्वेटर उत्पादन केंद्र से जुड़ीं हैं उन्हें अधिक से अधिक संख्या में स्वेटर का उत्पादन करना होगा।
बाजार की दिशा-दशा पहचान कर अपनी जगह बनानी होगी। आप स्वावलंबी बनें, प्रतियोगिता के इस दौर में खुद को साबित करें।
उम्मीद करता हूं कि इस केंद्र में निर्मित स्वेटर रांची, गुमला, पलामू समेत अन्य जिलों में भी जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि इस स्वेटर उत्पादन केंद्र के खुल जाने के बाद अब लोहरदगा जिला में कुल दो उत्पादन केंद्र हो गये हैं, जिसमें जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता की सदस्य जुड़ी हैं।
इससे पूर्व किस्को प्रखण्ड कार्यालय के पुराने भवन में औद्योगिक सिलाई केंद्र का उद्घाटन हो चुका है, जहां सफलतापूर्वक स्कूली पोशाक का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वेटर निर्माण केंद्र के सफल संचालन की आवश्यकता है। इससे पूर्व लोहरदगा जिला में 90 के दशक में दूध उत्पादन, पापड़, अचार उत्पादन में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं काफी अच्छा कर रही थीं लेकिन बेहतर संचालन के अभाव में यह बिखर गया।
लेकिन लोहरदगा जिला में अब काफी अच्छे कार्य हो रहे हैं।