रांची: आजसू पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 17 दिसम्बर को हरमू स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी।
बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध़्यक्ष सुदेश कुमार महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक लम्बोदर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, रामचंद्र सहिस आदि शामिल होंगे।
आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में सांगठनिक स्थिति एवं केंद्रीय समिति में लिए गए निर्णय पर भावी कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय समिति के बैठक में लिए गए प्रस्ताव में पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पार्टी चरणबद्ध निर्णायक आंदोलन करेगी।
सरना धर्म कोड पर सदन में वृहत चर्चा होनी चाहिए थी यह राष्ट्रीय मुद्दा है।
प्रकृति पूजक समाज का अलग धार्मिक पहचान का सवाल है।
इसको लेकर पार्टी अलग अलग प्रदेश में रह रहे प्रकृति पूजक समाज के लोगों को गोलबंद करते हुए वहां की सरकार की सहमति की पहल करेगी।
साथ ही केंद्र सरकार को इससे अवगत कराएगी। झारखण्ड में परिसिमन को लेकर झारखण्ड विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया है।
आजसू पार्टी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री परिसिमन आयोग एवं चुनाव आयोग से मिलकर झारखण्ड में परिसिमन लागू करने के लिए पहल करेगी।
वृहत झारखण्ड अलग राज्य के आंदोलन में बंगाल के पुरूलिया, बांकुड़ा एवं मिदनापुर के लोगों ने जुझारू संघर्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी, जेल गए, जान गवाऐ आज वे अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहें हैं।
आजसू वृहत झारखंड क्षेत्र के इन जिलों के लोगों के साथ सम्मेलन कर जनमत संग्रह करेगी।
आजसू पार्टी इस क्षेत्र के मान, सम्मान, पहचान को अक्षुण्ण रखने के लिए स्वायत्तशासी परिषद गठन करने की मांग करेगी।
झारखण्ड आंदोलनकारियों के चिंहितिकरण के लिए गठित आयोग, उनको मिलने वाले सम्मान, वर्तमान सरकार में प्राथमिकता सूची में नहीं है।