नई दिल्ली: देश में दस राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
पिछले एक हफ्ते में पांच प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 12 जनवरी को देश में 335 जिले ऐसे थे, जहां संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक था लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 515 हो गई है।
राजेश भूषण ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में संक्रमण दर तेजी से बढ़ी है। इन राज्यों में महाराष्ट्र जहां पॉजिटिविटी दर दो प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है।
कर्नाटक में 15 प्रतिशत, तमिलनाडु में 20 प्रतिशत, केरल में 32 प्रतिशत है, दिल्ली में 30 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 6 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि चिंता वाले राज्यों में केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय दलों को भेजा है। उन राज्यों में इन दलों ने आवश्यक परामर्श दिए हैं।
उन्होंने बताया कि 11 राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। 13 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं और 12 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव मामले हैं।