चेन्नई: मलयालम अभिनेत्री अन्ना बेन कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
उसने कहा, गंध की कमी को छोड़कर सभी लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव। जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया परीक्षण करवाएं और मुझे आशा है कि आप सुरक्षित हैं। इस समय होम क्वारंटीन में हूं।
अभिनेत्री ने आगे बताया कि जिस वायरस से वह दो साल तक चकमा देने में कामयाब रही थी, वह आखिरकार उसे मिल गया।
बुधवार को, मलयालम अभिनेता और केरल के सांसद सुरेश गोपी ने भी कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।