धनबादः पत्नी की शिकायत के बाद अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर ही पति द्वारा हमला किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
घटना धनबाद थाना क्षेत्र स्थित बिनोद नगर रेलवे लाइन किनारे किराये के मकान में रहने वाले अजय चैबे नामक शख्स से जुड़ा है।
पत्नी ने बताया कि पति पाइप बिछाने का काम करता है। अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर उनके साथ मारपीट करता है। पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
क्या है मामला
दरअसल, अजय की पत्नी पिंकी देवी ने गुरुवार सुबह धनबाद महिला थाने में कंप्लेन की थी कि पति नशे में धुत्त है और बेटे को लेकर कहीं चला गया है।
इसके बाद जब महिला थाना की एक अफसर ने अजय के मोबाइल पर फोन करके मामले में जानकारी लेने की कोशिश की तो उसने महिला अफसर को फोन पर काफी अपशब्द कह डाले।
इसके बाद मामले की शिकायत धनबाद थाना में कर दी गई। फिर धनबाद थाना की पुलिस टीम विनोद नगर पहुंची और अजय को थाने चलने के लिए कहा।
थाने में भी जमकर हंगामा
पुलिस द्वारा थाना चलने की बात कहीने पर अजय भड़क गया। लाठी से पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। पुलिस जवानों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ कर वाहन में बैठाकर थाना ला रही थी।
इस बीच थाना पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने वाहन से छलांग लगा दी। पुलिस जैसे.तैसे उसे पकड़ कर थाना लाई। थाने में भी उसने जमकर हंगामा किया।