रामगढ़: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में हो रहे कार्यों की शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पंचायत वार वैसे लोग जो अब तक कोरोना के टीके की पहली डोज नहीं ले पाए हैं को जल्द से जल्द टीका उपलब्ध कराने के संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वही अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिकारियों को उनके क्षेत्र में सभी योग्य लोगों को समय से कोरोना के टीके की दूसरी डोज उपलब्ध कराने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने एवं प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एसडीओ ने प्रखंड वार किए गए कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक 15 से 18 वर्ष तक के बच्चे को टीका उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वही अनुमंडल पदाधिकारी ने तेजस्विनी परियोजना के तहत सभी पंचायतों में बनाए गए क्लब के 15 से 18 वर्ष तक के सभी सदस्यों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो, स्वास्थ्य कर्मी तथा फ्रंटलाइन वर्कर के लिए शुरू हुए प्रिकॉशन डोज के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।