पाकुड़: पत्थर खदान में कूदकर 21 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान मालहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बाहिरग्राम निवासी बुद्धू पंडित के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मालपहाड़ी पुलिस को गुरुवार की देर रात को मिली। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बाहिरग्राम के बुद्धू पंडित (21) का गुरुवार की देर शाम पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद बुद्धू पत्नी पर नाराज होकर बाहिरग्राम स्थित पत्थर खदान में जाकर कूद गया।
खदान में गिरने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के दर्जनों लोग घटनास्थल पहुंचे और शव को देखकर परिजन को जानकारी दी। परिजन आनन-फानन में शव लेकर घर चले गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सुकरू उरांव ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह खदान में कूद गया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।