धनबाद: Love, SEX और धोखे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां अब प्रेमिका की जान पर बन आई है।
जी हां, पहले प्रेम जाल में फांसकर युवक ने पड़ोस की युवती से पहले मंदिर में शादी रचाई और इसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।
इस क्रम में जब प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई तो दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया। लेकिन, जब प्रेमिका साथ रहने की जिद करने लगी तो प्रेमी का असल चेहरा सामने आया।
युवक ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने़ की धमकी देने लगा।
वहीं, अब पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमिका को जान से मारने की धमकी देने लगा है। इस संबंध में विक्टिम युवती ने धनबाद महिला थाने में कंप्लेन दर्ज कराया है,
जिसके बाद पुलिस सरायढेला कौशल्या कुंज न्यू मुरली नगर बीसीसीएल टाउनशिप निवासी आरोपी राहुल कुमार बांसफोड़ सहित उसके परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
क्या है मामला
पुलिस को दिए आवेदन में युवती ने बताया कि एक जनवरी 2019 को राहुल ने उससे स्टील गेट मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी।
कहा था कि बहन की शादी के बाद वह उसे अपने घर लेकर चला जाएगा। वहीं, लगातार उसके घर आता और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
उसी साल वह गर्भवती हो गई तो जबरन दवा देकर गर्भपात भी करा दिया। जब प्रेमिका प्रेमी से अपने घर ले जाने की बात कहती तो वह टाल देता।
दबाव बनाया तो वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा।
घर वालों ने भी जान से मारने की दी धमकी
इस संबंध में जब पीड़िता प्रेमी के घर पहुंची तो उसकी मां कौशल्या देवी, पिता मोतीलाल बांसफोड़, बहन ममता कुमारी ने राहुल से उसे दूर रहने की वार्निंग दे दी। वरना मर्डर करने की बात कही गई।