मेदिनीनगर: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित किये जाएंगे।
इसी के तहत आगामी मंगलवार को जिला स्तर का कार्यक्रम भी वर्चुअल मोड में आयोजित किया जायेगा। इसके तहत उपायुक्त शशि रंजन 25 जनवरी को जिले के मतदाताओं से फेसबुक लाइव से जुड़ेंगे।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन मतदाताओं को ऑनलाइन शपथ भी दिलायेंगे। उन्होंने जिले के मतदाताओं से फेसबुक पेज से जुड़ने की अपील की है।