झारखंड में निजी लैब में कोरोना जांच 800 से घटाकर 400 रुपये किया गया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: राज्य में मुख्यमंत्री की हेमंत सोरेन की सरकार जनहित की दिशा में लगातार संवेदनशीलता के साथ निर्णय ले रही हैं।

इसी क्रम में प्राइवेट कोरोना जांच की लगातार समीक्षा की जा रही हैं और जांच का दर कम किया जा रहा है।

इसके तहत एक बार फिर कोरोना जांच की दर 800 रुपये से घटाकर 400 रुपये कर दी गई हैं।

उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा हैं और रिकवरी दर से 98 प्रतिशत के करीब जा चुका है, फिर भी हम सतर्कता बरत रहे हैं और इसके बचाव के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं, आशा और विश्वास हैं कि इस फैसले से जनता पर बोझ कम होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article