रांची: रांची सहित पूरे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस दौरान सोमवार को रिम्स में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई।
रिम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जस की तस बनी हुई है। रविवार को रिम्स में इस तरह के 61 मरीज थे। सोमवार को भी यही संख्या बनी रही।
रिम्स के प्रवक्ता डॉ. डीके सिन्हा ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिम्स में 61 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इन मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, सर्जरी, न्यू ट्रामा सेंटर सहित अन्य जगहों पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मृतक 35 वर्षीय मरीज का नाम विजय गाड़ी है।
उसका इलाज न्यू ट्रामा सेंटर में चल रहा था। इस बीच, रिम्स में ब्लैक फंगस और पोस्ट कोरोना कोई भी मरीज नहीं है।