बोकारो: सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सदर अस्पताल के सभी वार्ड का निरीक्षण किया।
उन्होंने पुरुष व महिला वार्ड, सीसीयू,आइसीयू,ओपीडी आदि वार्ड का लिया जायजा इस दौरान उन्होंने कई तरह की अनियमितताओं की शिकायत और मौके पर मिली अव्यवस्था देख सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को फटकार लगाई।
उपायुक्त ने अस्पताल की व्यवस्था की सतत निगरानी के लिए सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार को कई निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय सिविल सर्जन के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, कोरोना के नोडल पदाधिकारी डा. एन पी सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. बी पी गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त सबसे पहले ओपीडी काउंटर पहुंचे। वहां रजिस्टर देखा और काउंटर में रखे गए सामान के कार्टून देख नाराजगी जताई।
इसके बाद वह क्रमवार जनरल वार्ड, पुरुष व महिला वार्ड, सीसीयू,आइसीयू आदि में भी पहुंचे। वहां मरीजों से अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
कई मरीजों ने समय पर नाश्ता-भोजन नहीं मिलने, नियमित साफ – सफाई और चादर-कंबल नहीं मिलने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल उपाधीक्षक व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को फटकार लगाई।
कहा कि इस तरह की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो घंटे के अंदर सभी बेड पर बेडशीट डालने व अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा।
निरीक्षण क्रम में वार्ड में जगह – जगह गंदगी देख सिविल सर्जन को साफ – सफाई सुनिश्चत करने को कहा। साथ ही नियमित अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
निर्धारित स्थानों पर डस्टबीन लगाने एवं मरीजों को समय पर नाश्ता-भोजन सुनिश्चत कराने को कहा। उपायुक्त ने पिछले दिनों दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के मामले की जांच उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद को करने का निर्देश दिया।
उन्हें जांच प्रतिवेदन में दोषी चिकित्सा पदाधिकारियों एवंकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने को कहा। उन्होंने आगे भी सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने की बात कहीं।