Germany Heidelberg University में गोलीबारी, कई घायल

Central Desk
1 Min Read

बर्लिन: जर्मनी के हीडलबर्ग विश्वविद्यालय में एक बंदूकधारी के हमले में कई लोगों घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी।

पुलिस ने ट्विटर पर कहा, यह घटना सोमवार को हुई। एक अपराधी जो मर गया है, उसने कई लोगों को घायल करने के लिए बंदूक का इस्तेमाल किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय टेलीविजन एनटीवी ने पुलिस के हवाले से बताया कि 4 घायलों में से एक की हालत गंभीर है। पुलिस इलाके में और तलाशी ले रही है।

अब तक घायलों और अपराधी की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है।

Share This Article