मेदिनीनगर: जिला समाहरणालय परिसर में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन डीसी पलामू के फेसबुक पेज पर लाइव आकर जिले के मतदाताओं को शपथ दिलायी।
मतदाता शपथ के बादउपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी स्थापना दिवस 25 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर पलामू के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने, मतदाता सूची में नाम संशोधन कराने आदि मतदाता सूची से संबंधित आवेदन जमा करते हैं।
उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता पहचान पत्र की गलतियों को सुधारा गया। नये मतदाताओं को भी जोड़ा गया। इस दौरान कुल 65 हज़ार से अधिक नये मतदाता बनाये गए।