नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सुप्रीम कोर्ट के 13 जज संक्रमित हो गए थे।
चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के चार स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गए।
चीफ जस्टिस ने ये जानकारी तब दी, जब सुनवाई के दौरान एक वकील ने शिकायत की कि उनका केस रजिस्ट्री की ओर से लिस्ट नहीं किया जा रहा है।
चीफ जस्टिस ने कहा कि जज और कोर्ट की रजिस्ट्री का स्टाफ प्रतिकूल परिस्थितियों में काम कर रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 2 जनवरी से केवल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये ही सुनवाई कर रहा है।