न्यूज़ अरोमा दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबिनार में अश्लील वीडियो चलने के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस को लिखित शिकायत की है। विश्वविद्यालय प्रशासन के लिखित शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
कुलपति प्रो सोना झरिया मिंज के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ ध्रुव नारायण सिंह ने लिखित शिकायत की है।
सोमवार को डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के लिखित शिकायत पर चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है।
इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय की छवि खराब करने का साजिश करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत की है।
बताया कि विश्वविद्यालय का वेबसाईट हैक कर साईबर अपराधियों ने अनैतिक कार्य किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के पूर्व 9 दिसंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मानवाधिकार दिवस पर ऑन लाईन वेबिनार का आयोजन किया था।
वेबिनार के बीच में पॉर्न फिल्म का क्लीप चलाया गया। पॉर्न फिल्म का क्लीप एक बार नहीं बल्कि कुल 8 बार चलाये गये।
इसको लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने आंदोलन कर विश्वविद्यालय की छवि खराब करने की साजिश करार देते हुए आयोजक सहित अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वेबिनाम में एसकेएमयू, जामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली सहित अन्य विश्वविद्यालय शामिल हुआ था।