रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के कमिटी सदस्य मोहन मंडल की अगुवाई में खिजुरिया स्थित आवास में सीएम को बुके और गीता की पुस्तक देकर उनका धन्यवाद दिया।
मोहन मंडल ने सीएम से बातचीत के दौरान कहा आज 18 वर्षों का वनवास खत्म हुआ इसके लिए हम झारखंड सरकार का बहुत-बहुत आभार मानते हैं।
लेकिन हम अभी भी वेतनमान से दूर है इसलिए वेतनमान के लिए भी कोई रास्ता निकाला जाए।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है जिसमें 13 हजार शिक्षकों को लेना है इसलिए सीएम से आग्रह है कि 13 हजार सीट में टेट पास पारा शिक्षकों का समायोजन किया जाए।
जिसे सुनकर सीएम ने अपनी सहमति दी और कहा कि इसपर विचार करते हैं।
सीएम से मिलने गए प्रतिनिधि में रकीब अंसारी, संतोष पंडित, जय प्रकाश यादव, मनोज शाह, राजीव पंजियारा, धर्मेंद्र राय, राजेंद्र मांझी, अनूप दत्ता, सुखदेव ठाकुर, अनूप भंडारी, मनीष कुमार, पंकज कुमार, सुशांत मुखर्जी, मनोज कुमार साह, दिनेश भंडारी, राजू सोरेन, अजय प्रसाद, नंदलाल शाह, खलील अंसारी, देवाशीष लहा, हसीब अंसारी, मिथुन, राजेश कुमार सहित सैकड़ों साथी मौजूद थे।