देवघर: देवघर डीसी मंजुनाथ भजंत्री मंगलवार की देर रात औचक निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने कोविड वैक्सिन की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा डिस्ट्रिक्ट और रीजनल वार्ड में कोविड वैक्सिन को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों के साथ कोल्ड चैन, वाकिंग कूलर, वाकिंग फ्रीज़र की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सिन को लेकर की जाने वाली आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण कर ले, ताकि वैक्सिन आने के बाद किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े।
साथ ही उन्होंने प्रखंड स्तर पर भी कोल्ड चैन को दुरुस्त करने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को दिया।