नई दिल्ली: अगर आप नए साल में इलेक्ट्रिक कार लेने की योजना बना रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार करना आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि क्या पता आपको टाटा मोटर्स और महिंद्रा के साथ ही ह्यूंदै और अन्य कंपनियों की सस्ती इलेक्ट्रिक कारें मिल जाएं।
भारत में इस साल देसी कार कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार लवर्स के लिए बहुत कुछ लाने वाली है।
जी हां, इस साल ये दोनों कंपनियां बजट और मिड रेंज में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगीं, जिनमें टाटा अल्ट्रोज ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक प्रमुख हैं।
इसके साथ ही महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक का भी बेसब्री से इंतजार है और माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है।
टाटा अल्ट्रोज ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को 10 से 15 लाख रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।
इस साल भारत में ह्यूंदै मोटर्स दूसरी इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै आयोनिक 5 लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
इसी के साथ कंपनी इंडियन मार्केट में मौजूदा इलेक्ट्रिक कार ह्यूंदै कोना का फेसलिफ्ट मॉडल भी लाने की तैयारी में है।
इस साल टाटा नेक्सॉन ईवी और एमजी जेडएस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी अपग्रेड होंगी और बेहतर बैटरी रेंज के साथ आएंगी।
इन सबके साथ ही मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुती फुटूरो -ई इस साल इंडिया में लॉन्च कर सकती है।
भारत में इस साल नई-नई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार भी आने की तैयारी में है, जिनमें रेनॉल्ट जो 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में आ सकती है।
इसके साथ ही निसान लीफ प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी। इस साल मर्सिडीज, वॉल्वो, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मिनी कूपर के साथ ही टेस्ला जैसी कंपनियां भी नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेंगी, जो कि तुलनात्मक रूप से महंगी होंगी।
आने वाले समय में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की और भी डिटेल सामने आ जाएंगी। बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों की अच्छी बिक्री के बीच इस साल कई कंपनियां नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी में हैं, जिनकी प्राइस रेंज लाख रुपये से कम भी हो सकती है और इससे ज्यादा की प्राइस रेंज में टाटा नेक्सॉन और एमजी जेड एस ईवी को चुनौती देने भी नई-नई इलेक्ट्रिक कारें आएंगी।
इन इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी रेंज बेहद जबरदस्त होगी यानी खर्च बचेंगे।