Revolt RV400 की हो रही सबसे ज्यादा बिक्री

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की डिमांड काफी ज्यादा है। हमारे देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है।

फिलहाल आप अगर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदने की सोच रहे हैं तो हम मार्केट में मौजूद कुछ पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके लिए पेट्रोल खर्च बचाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना आसान हो जाएगा।

ये इलेक्ट्रिक बाइक्स शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही माइलेज और स्पीड में भी जबरदस्त हैं।

रिवॉल्ट आरवी 400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक की खूब बिक्री हो रही है और अगले हफ्ते टार्क क्राटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च हो रही है।

आपके लिए रिवॉल्ट आरवी 400 बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह सिंगल चार्ज पर 150 केएम तक चल सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, रिवॉल्ट आरवी300 की कीमत 94,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसकी बैटरी रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 180 केएम तक की (कंपनी के वादे के मुताबिक) है।

आपके पास ओडिसी इलेक्ट्रिक इवोकिस भी स्टाइलिश ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 1.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और बैटरी रेंज 140 केएम तक की है।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदने वालों के लिए जॉय ई-बाइक मॉन्स्टर बाइक भी है, जिसकी कीमत 1.56 लाख रुपये है।

इसकी बैटरी रेंज 75 केएम तक की है, लेकिन इसकी टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की ही है।

कबीरा मोबिलिटी केएम 4000 भी अच्छा विकल्प है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये है।

कोमाकी एमएक्स3 बाइक की कीमत 95,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।आपके लिए कबीरा मोबिलिटी केएम 3000 बाइक स्पोर्टी लुक के साथ है, जिसकी कीमत महज 1.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और बैटरी रेंज 120 केएम तक की है। इसकी टॉप स्पीड भी 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।

Share This Article