रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने हवाला कारोबारी सुनील शर्मा को हिरासत में लिया है।
एटीएस सूत्रों ने बताया कि टीम ने मंगलवार को राजस्थान से हवाला कारोबारी सुनील शर्मा को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के पैसों को सुनील शर्मा ने हवाला के जरिये अलग-अलग बैंक खातों में भेजा था।
एटीएस ने हवाला रैकेट को लेकर पिछले सप्ताह रांची सहित कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब जांच में सुनील शर्मा के बैंक खातों में हवाला के जरिये ट्रांजेक्शन की बात सामने आयी थी।
एटीएस की जांच में यह बात सामने आयी है कि सुनील शर्मा हवाला के कारोबार से ही जुड़ा रहा है। उसका एक रिश्तेदार रांची में भी है।
रांची में रहने वाले रिश्तेदार के ही जरिये अमन श्रीवास्तव के गिरोह के लोगों ने पैसों को बीकानेर के सुनील शर्मा के यहां भेजा था। एटीएस की टीम ने मंगलवार को सुनील शर्मा को हिरासत में लिया है।