रांची: झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड (JCEB) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने बली काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए 27 जनवरी को प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा।
28 जनवरी की शाम पांच बजे तक स्टूडेंट्स इस पर आपत्ति से संबंधित दस्तावेज के साथ controller.jceceb@ gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 29 जनवरी को जारी किया जायेगा। इसके बाद लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ चॉइस फिलिंग 30 जनवरी, दो फरवरी तक कर सकेंगे।
सीट अलॉटमेंट लिस्ट और प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर चार-सात फरवरी के बीच उपलब्ध रहेगा।
झारखंड के सात मेडिकल कॉलेजों में हैं 780 सीट
नीट स्कोर के आधार पर झारखंड में सात मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें से छह कॉलेज झारखंड सरकार चलाती है। एक प्राइवेट कॉलेज है।
राज्य सरकार की एमजीएम जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद, रिम्स रांची, दुमका मेडिकल कॉलेज, पलामू मेडिकल कॉलेज और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का संचालन करती है।
जबकि मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज बारीडीह जमशेदपुर प्राइवेट कॉलेज है। इन सात मेडिकल कॉलेज में 780 सीट है।