रांची: वीमेन डॉक्टर्स विंग, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को अपर पुलिस महानिदेशक एमएल मीणा से मुलाकात की।
वीमेन डॉक्टर्स विंग की अध्यक्षा डॉ भारती कश्यप के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा।
मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार जिलान्तर्गत चंदवा प्रखंड में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ नीलिमा कुमारी के साथ हुई आपराधिक घटना के बारे में जानकारी दी।
साथ ही बताया कि 12 जनवरी 2022 को डॉ नीलिमा कुमारी का कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके कार्यस्थल से अपहरण कर रामगढ़ ले जाया गया था।
फिर बहुत मिन्नतों के बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा महिला चिकित्सक से कुल दो लाख 50 हजार रुपये लेने के बाद उन्हें छोड़ा गया। इस घटना से नीलिमा सदमे में हैं।
इस सन्दर्भ में डॉ नीलिमा ने 16 जनवरी 2022 को चंदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है, लेकिन अभी तक अपहरणकर्ताओं की पुष्टि नहीं हो सकी है।
इस कारण से चंदवा क्षेत्र सहित राज्य के अन्य चिकित्सक भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और काफी उद्वेलित हैं।
साथ ही इस भय के वातावरण में अपने नित्य के क्रियाकलापों के निष्पादन को भय युक्त वातावरण में कर रहे हैं। उक्त कांड के आलोक में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के लिए सभी चिकित्सक आपका धन्यवाद् करते हैं कि अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया गया है।
लेकिन अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है और इस वजह से फिरौती की बड़ी रकम 2.5 लाख रुपये भी पीड़िता डॉक्टर को वापस नहीं किए जा सके हैं।
अतः अनुरोध है कि यथाशीघ्र उक्त कांड से सम्बन्धित अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया जाये। साथ ही अपहरणकर्ताओं द्वारा वसूली गई फिरौती की राशि को पीडिता डॉक्टर को वापस करवाने में मदद करें।