दुमका: जामा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार जनवरी को विवाहिता से घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार जनवरी को पड़ोस के असरफ अंसारी ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की। शोर मचाने पर वह भाग गया।
इसकी शिकायत आरोपित की मां से की। मां ने समझाया कि समाज में तुम्हारी ही बेइज्जती होगी। इसलिए चुप ही रहो। बेटे को समझा दूंगी।
अगले दिन मामला ग्रामीणों के बीच आ गया। ग्रामीण स्तर पर बैठक भी हुई, लेकिन आरोपित दोष स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुआ।
दो बच्चों की मां ने थाना जाकर मामला दर्ज कराया। बता दें कि पीड़िता का पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।