Redmi 10A और Redmi 10C की कीमत लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, जानें फीचर्स और कीमत

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में Redmi अपना दो नया स्मार्टफोन Redmi 10A और Redmi 10C लॉन्च करने वाला है।

Redmi 10A और Redmi 10C की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग से पहले ही हुआ है। नए फोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि रेडमी के ये फोन 12,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों फोन चीन और दूसरे बाज़ार में पेश किया जा चूका है।

बता दें कि ये दोनों फोन पिछले साल 2020 में लॉन्च हुए रेडमी 9A और रेडमी 9C के सक्सेसर फोन है। जो लोग बजट फोन देख रहे है उनके लिए आने वाले नए फोन काफी काम के होंगे।

Redmi 10A and Redmi 10C price leaked before launch, know features and price

- Advertisement -
sikkim-ad

Camera Quality

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी 10A और रेडमी 10C में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसमें 50 मेगापिक्सल का ISOCELL S5KJN1 सेंसर या OmniVision OV50C सेंसर होगा।

रेडमी 10A और रेडमी 10C में कैमरा यूनिट के तौर पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंरी अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का OVO2B1B या SC201CS मैक्रो कैमरा होगा।

Redmi 10A and Redmi 10C price leaked before launch, know features and price

हालांकि शियोमी ने अभी रेडमी 10A और रेडमी 10C को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, तो ऐसे में इन बातों को अफवाहों के तौर पर लिया जा सकता है।

Price

Redmi 9A की मौजूदा कीमत 7,499 रुपये है, जो कि इसके बेसिक मॉडल 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है। वहीं इसके दूसरे मॉडल की कीमत 8,299 रुपये है, जो कि इसके 3GB + 32GB स्टोरेज के लिए है।

Redmi 9C को मलेशिया में MYR 429 ( करीब 7,500 रुपये) में लॉन्च किया गया, जो कि 2GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की है।

कहा जा रहा है कि रेडमी 10A तीन कोडनेम ‘thunder और light’ के तौर पर आएगा। वहीं रेडमी 10C के कोडनेम ‘fog, rain’ और wind के तौर पर आएंगे। कहा जा रहा है कि ये दोनों फोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ आएंगे।

यह भी पढ़ें : Vivo ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला Smartphone, देखें फीचर्स और कीमत 

Share This Article