पाकुड़: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा मांझी टोला में रिश्ते के चाचा ने पुरानी रंजिश तथा जमीन विवाद को ले नाबालिग भतीजा और भतीजी की गुरुवार की रात हत्या कर दी।
इतना ही नहीं हत्यारा चाचा ने दोनों बच्चों की आंख भी निकाल ली। फिलहाल हत्यारा चाचा नेहरू मरांडी उर्फ टुरका घटना के बाद से फरार है।
उसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले के उद्भेदन के खोजी कुत्ता भी मंगवाया है।हालांकि फिलहाल खोजी कुत्ता कुछ ढूंढ नहीं सका है।
यह जानकारी एस पी हृदीप पी जनार्दनन ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की हत्या के मामले में बच्चों के पिता प्रेम मरांडी ने अपने पड़ोसी व रिश्तेदारों पर हत्या का शक जताया है।
इसके मद्देनजर अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने हत्यारा टुरका के पिता प्रधान मरांडी, माँ पुती हांसदा व भाई गुमास्ता मरांडी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सारी बातें खुल कर सामने आ गईं।
उन लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम नेहरू मरांडी उर्फ टुरका ने दोनों बच्चों, मार्शिला मरांडी (10)तथा बाबूराम मरांडी(08) को बुलाकर घर से दूर बने खलिहान में ले जाकर घटना को अंजाम दिया है।
इसकी वजह उन्होंने प्रेम के परिवार के साथ जमीन विवाद को ले जारी पुरानी रंजिश बताया है। उधर दो दो मासूमों की नृशंस हत्या को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी को ले पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। मौके पर महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेंबरम भी मौजूद थे।