रांची: सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में नशीले समान फेंकते दो आरोपित को पुलिस ने पकड़ा है।
बताया गया कि दो आरोपी बाल सुधार गृह में नशीले पदार्थ फेंकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान वहां तैनात जवानों की नजर पड़ी। पुलिस ने पीछा कर दोनो आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी में कांटाटोली मस्जिद रोड निवासी मो फरदीन अंसारी और हैदर अली रोड कोकर निवासी केतन कुमार का नाम शामिल है।
आरोपी के पास से पुलिस ने नशीली दवा की टेबलेट, खैनी, बीड़ी, शराब, डेन्ड्राइड, चाकू और मोबाईल बरामद किया गया।
आरोपी चोरी की स्कूटी (जेएच01 सीए 7878) से समान पहुंचाने बाल सुधार गृह पहुंचा था। मामले को लेकर सदर थाना में पीएसआई अब्दुल खैर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।