नई दिल्ली: कस्टम विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में (आईजीआई एयरपोर्ट ) पर 58 लाख 88 हजार की विदेशी करेंसी बरामद की है।
इस मामले में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर शौकत अली नुरवी ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को इस भारतीय नागरिक को पकड़ा गया। उसे एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर एआई-995 से दुबई जाना था।
उसके लगेज की तलाशी में 80 हजार यूएस डॉलर (भारतीय मुद्रा के मुताबिक 58 लाख 88 हजार रुपये) मिले। यह व्यक्ति इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया गया है। उधर, आरोपित की पहचान का खुलासा कस्टम विभाग ने नहीं किया है।