रांचीः राजधानी रांची के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में पिछले दिनों हुई गैंगवाॅर व कुख्यात अपराधी कालू लामा हत्याकांड में पुलिस ने पांच में से दो नामजद आरोपियों को दबोच लिया है, जिनसे पूछताछ और पुलिस इन्वेस्टिगेशन में कई चैंकानेवाली बातें सामने आई हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शूटर्स के निशाने पर कालू लामा ही था। शूटर्स किसी भी सूरत में कुख्यात लामा की हत्या करना चाहते थे।
इसलिए ताबड़तोड़ दर्जन भर गोलियां फायर करके उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं, कालू लामा का भाई और एक सहयोगी बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
पुलिस को बरगलाने की अपराधी ने की कोशिश
मामले में गिरफ्तार नामजद आरोपियों में बिट्टू खान और राजू जार्ज उर्फ चोटी शामिल हैं। लालपुर थाने में पूछताछ के दौरान राजू चोटी ने पुलिस को बरगलाने की हर संभव कोशिश की।
उसके अनुसार जिस समय लामा पर हमला हुआ था, उस वक्त वह मौके पर मौजूद ही नहीं था, लेकिन पुलिस ने जब उसका मोबाइल लोकेशन निकाला, तो वह घटनास्थल का ही निकला।
कालू की गर्दन, पेट, कमर व पैर में दागीं गोलियां
गैंगवाॅर में मरने वाले अपराधी कालू लामा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे छह गोलियां मारे जाने का खुलासा हुआ है। लामा की गर्दन, पेट, कमर और पैर में गोली लगी थी, जिस वजह से घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।
बता दें कि शुरू में पुलिस का कहना था कि मौके पर सिर्फ पांच गोलियां ही चली हैं, लेकिन जब जांच हुई तो यह बात निकल कर सामने आयी कि वारदात वाली जगह पर एक दर्जन से ज्यादा फायरिंग हुई थी, जिनमें से सबसे ज्यादा गोली कालू लामा को ही लगी थी।