खूंटी में Lok Adalat में छह मामलों का निष्पादन

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेंवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया।

लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रि लिटिगेशन के मामलों के निस्तारण के लिए छह बेंच का गठन किया गया था।

लोक अदालत में दिवानी और फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एनआई एक्ट के मामले और बिजली संबंधी मामले प्रस्तुत किये गये।

डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि छह बेंच में छह मामलों का निष्पादन किया गया और दो लाख 27 हजार 267 रुपये के राजस्व का सेटलमेंट किया गया।

इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री ताबिंदा खान, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, पैलन अधिवक्ता और डालसा के कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article