दुमका: हंसडीहा पुलिस ने चोरी के दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के सिंघनी गांव निवासी आफताब अंसारी एवं शरीफ अंसारी है।
इसकी जानकारी बुधवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि चोरी के एक मामले में पुलिस सुबोध मंडल के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई।
थाना प्रभारी आकृष्ट अमन के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर छापेमारी कर चोरी का समान मोटर, स्टेबलाईजर सहित चोरी में प्रयुक्त समाग्री बरामद करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही।
हंसडीहा पुलिस को यह सफल घटनास्थल पर टूटा हुआ शर्ट के बटन से मिला।
सबूत के आधार पर पुलिस मोटर सर्विस सेंटर के पुराने एवं वर्तमान कर्मियों की सूची बनाकर छानबीन शुरू की। इसके बादआफताब अंसारी एवं शरीफ अंसारी को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही।