गिरिडीह: धनवार प्रखंड क्षेत्र के राजगड़हा (सलैया) में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में दबंगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने का एक मामले सामने आया है।
पीड़िता बेबी देवी, पति सकलदेव राम ने खोरीमहुआ एसडीएम को आवेदन देकर इन दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
आवास निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले दबंगों में प्रदीप राम, सोनू राम दोनों पिता हरि राम, राजू राम विजय राम दोनों के पिता स्वर्गीय लिखो राम, अंकित राम पिता राजू राम, गुड्डन राम पिता विजय राम, संतोष राम पिता स्वर्गीय मथुरा राम, राजू राम ससुर स्वर्गीय बासु राम, प्रेम राम पिता बैजू राम यह सभी ग्राम राजगड़हा के ही रहने वाले शामिल हैं।
क्या है मामला
अपने आवेदन में बेबी देवी ने कहा है कि खाता नंबर 12 प्लॉट नंबर 1247 मौजा सलैया ग्राम राजगड़हा में अपनी जमीन पर पुराना कच्चा मकान बना हुआ था।
परंतु उनके चाचा ससुर प्रभु राम पिता स्वर्गीय बंधन राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला।
वह उसे लिखित रूप में बनाने के लिए कहा, ताे पुराना घर को तोड़ कर जब आवास बनाने लगी तो उसके गांव के ही दबंग लोगों जन बल एवं धन बल पर आवास निर्माण कार्य रोक दिया।
और खुद की बची हुई जमीन पर वे लोग जबरन कब्जा करने लगे।