Video : झारखंड में यहां 15-15 केजी के IED बम बरामद, जवानों को उड़ाने की थी नक्सली साजिश

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: झारखंड के सुरक्षाबलों को उड़ाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने विफल कर दिया है, जहां सर्च ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने 15-15 केजी के आईईडी बम प्लांट कर रखे थे।

गनिमत रही कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ 22 बटालियन, सीआरपीएफ 26 बटालियन, आईआरबी 3 एवं जिला के सैट बलों की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है, जिसमें विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरकी के बलकमक्का के जंगल में एक नाला के पास से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 15-15 किलोग्राम के दो आईईडी बमों को बरामद किया गया।

झारखंड जगुआर के दस्ते ने बमों को किया नष्ट

झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को सर्च करके वहीं पर नष्ट कर दिया।

इन आईईडी बमों के जरिए सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाया गया था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।

Share This Article