पाकुड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई।
सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान लोगों को यह बताया जाएगा कि कुष्ठ रोग न तो छूने से फैलता है और न ही यह रोग वंशानुगत या न ही यह पिछले जन्म के किसी पाप का फल है।
साथ ही कहा कि हमें आने वाले वर्षों में अपने गांव एवं देश को कुष्ठ रोग से मुक्त कराना है। यह वैक्टर जनित रोग है। इसका इलाज बिल्कुल मुफ्त में हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।
इसके साथ 31 जनवरी से सात फरवरी तक चलने वाले कालाजार खोज अभियान (अति प्रभावित गांवों में) को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को भी शपथ दिलाई गई तथा जागरुकता रैली निकाली गई।
रैली में सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर श्यामसुंदर सिंह, मलेरिया निरीक्षक किशोर कुमार मंडल, निगरानी निरीक्षक शंकर कुमार लाल, पीएमडबल्यू ज्योतिष कुमार पासवान, फार्मासिस्ट अजय कुमार, लैब टेक्नीशियन आनंद राज आर्या, बीपीएम शैलेस कुमार सहित एएनएम, सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने घूम-घूम कर लोगों को कुष्ठ रोग तथा कालाजार बीमारी के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कुष्ठ मुक्त झारखंड निर्माण का संकल्प लिया। जागरुकता रैली में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने हम अपने राज्य को कुष्ठ मुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे के नारे लगाए।