रांची: रांची के कांके थाना पुलिस ने लूटपाट करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें नसीम अंसारी उर्फ टार्जन और तौफीक अंसारी शामिल हैं।
दोनों कांके के रहने वाले है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 29 जनवरी बिहार के गया निवासी राजीव शर्मा बढ़ई मिस्त्री बोरिया बाजार से बीस हजार रुपये लेकर टीवीएस विक्टर बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान हर संडे हाई स्कूल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रुकने के लिए आवाज दिया। राजीव के रुकने पर दोनों ने उसके पॉकेट से बीस हजार रुपये निकाल लिए।
राजीव के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बाइक सहित एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि एक अपराधी फरार हो गया।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कांके थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने फरार अपराधी तौफीक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नसीम अंसारी और टार्जन के खिलाफ बिहार के बांका और गोंदा थाना में पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज है।