कोडरमा: कोडरमा के झुमरीतिलैया के पास नई दिल्ली हावड़ा रूट पर कोडरमा से गया की ओर जा रही एक कोयला लोडेड 57 बोगी मालगाड़ी के 13 बोगी में धुआं निकलने से रेलवे में अफरा-तफरी मच गई।
पोर्टर भीम कुमार ने सोमवार की सुबह तीन बजे धुंआ निकलते देखा और ऑन डयूटी स्टेशन प्रबंधक शंभू शंकर को इसकी सूचना दी। उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड कोडरमा को सूचना दी।
इधर, सुबह पांच बजे फायर बिग्रेड कोडरमा स्टेशन परिसर पहुंचा और प्रातः आठ बजे तक डाउन लूप लाइंन पर खड़ी ट्रेन मे तीन बोगी में आग पर काबू पा लिया।
वहीं दूसरी ओर कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके महाराज ने बताया कि एसटीपीसी ट्रेन गिरीडीह लाइन से कोडरमा होते हुए गया के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही थी।
धुआं के कारण डाउन लाइन में एक घंटे तक पावर ब्लॉक लिया गया। इस वजह से डाउन लाइन में कई ट्रेनें प्रभावित हुई।
नौ बजे उक्त ट्रेन को डीडी लाइन ले जाया गया, ताकि अन्य बोगियों में धुआं जो निकल रही है, उसे बुझाया जा सके।
समाचार लिखे जाने तक धुआं को बुझाने का कार्य चल रहा है। घटना को लेकर इस रूट पर परिचालन घंटों से बाधित है। वहीं घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।