रांची: शिकायत निवारण कोषांग में आये सभी शिकायतों का पूरी तरह से निष्पादन करनवाले संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को शिकायत निवारण कोषांग की समीक्षा बैठक के दौरान ये बातें कही। शिकायत निवारण कोषांग की प्रभारी ब्रजलता को उपायुक्त ने इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
विभागावार प्राप्त शिकायतों की समीक्षा
वर्चुअल बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिकायत निवारण कोषांग में आये शिकायतों की विभागावार समीक्षा की। संबंधित विभाग के पदाधिकारी से उपायुक्त ने प्राप्त शिकायतों और उनके निष्पादन की जानकारी ली। लंबित मामलों का उपायुक्त ने जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा।
शिकायतों का तेज निष्पादन करनेवाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की उपायुक्त ने प्रशंसा भी की।
खाद्य आपूर्ति से संबंधित प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायतकर्ता, शिकायत की बिन्दू और शिकायतों के निष्पादन की सूची बनाकर देने का निदेश दिया।
कोषांग में भूमि से संबंधित आये शिकायतों के निष्पादन की अंचलवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित सीओ से लंबित मामलों की जानकारी ली।
शिकायतों के निष्पादन में तेजी का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन अपर समाहर्त्ता के साथ प्रतिलिपि कोषांग प्रभारी को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अंचलाधिकारियो को भी उपायुक्त ने शिकायतकर्ता और शिकायत से संबंधित बिन्दू की सूची बनाकर भेजने का निदेश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कम निष्पादन करनेवाले बीडीओ को रिमाइंडर भेजने का निदेश कोषांग प्रभारी को दिया।
बैठक में अनुपस्थिति पर शोकॉज
बैठक में अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने सब रजिस्ट्रार, डीईओ और डीएसई को शोकॉज करने का निर्देश कोषांग प्रभारी को दिया।
बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, एलडीएम रांची, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी-अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।