दुमका: वाहन चालकों से रंगदारी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक आरोपित अजीत यादव फरार है।
सदर एसडीपीओ, मो नूर मुस्तफा ने मुफस्सिल थाना परिसर में मीडिया को बताया कि अपराधियों ने 29 जनवरी की देर शाम नेतुरपहाड़ी पुल के समीप सरैयाहाट के पिकअप वैन के मालिक कपिल दास से 95 सौ रुपये लूट लिए थे।
गिरफ्तार आरोपित नगर थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा का रहने वाला अनूप मंडल, जरूवाडीह के विपिन यादव और रसिकपुर बढ़ईपाड़ा निवासी राहुल शर्मा हैं।
वर्तमान में अनूप मंडल और राहुल शर्मा मुफस्सिल थाना क्षेत्र नेतूरपहाड़ी में रहते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से एक गोली समेत देसी पिस्टल, बाइक, तीन मोबाइल और 38 सौ रुपये बरामद किए हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि संदेह के आधार पर अनूप मंडल को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि चार साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
रविवार की रात उसकी निशानदेही पर अजीत को छोड़कर बाकी दो अन्य बिपिन और राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
बताया कि बिपिन और अनूप पहले भी रंगदारी, लूट और तमंचा रखने के आरोप में जेल जा चुका हैं। बाकी दो अन्य के बारे में पता किया जा रहा है।
अजीत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया कि अनूप के पास से तमंचा मिला है। इसलिए उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है।
मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम, अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, राजेश कुमार, विरेंद्र सिंह व जवान बबन प्रसाद सिंह उपस्थित थे।