नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश के आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में दिसंबर, 2021 में 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
इससे पिछले साल की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 0.4 फीसदी की गिरावट आई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में दिसंबर महीने में 3.8 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि नवंबर, 2021 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 3.4 फीसदी बढ़ा था।
हालांकि, इससे पिछले साल के समान महीने में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 0.4 फीसदी घटा था।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल और इस्पात को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के उत्पादन में समीक्षाधीन महीने में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
मंत्रालय के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने अप्रैल-दिसंबर में आठ बुनियादी उद्योगों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन 12.6 फीसदी बढ़ा है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.8 फीसदी घटा था।