रांची: राज्य सरकार ने झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार यह सत्र 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा।
राज्यपाल से अभिभाषण का आग्रह
जानकारी के अनुसार, राज्यपाल को भेजे गए प्रस्ताव में 25 फरवरी से 25 मार्च तक बजट सत्र आहूत करने की सिफारिश और 25 फरवरी को उनसे अभिभाषण के लिए आग्रह किया गया है।
उसमें बजट सत्र के पहले दिन 25 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके अलावा शोक प्रस्ताव पर चर्चा और सत्र नहीं रहने के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेश की प्रति सदन पटल पर रखी जाएगी।
3 मार्च को बजट पेश
28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। उसी दिन तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और मतदान भी होगा।
दो मार्च को सरकार तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा और पास कराएगी। एक मार्च को अनुपूरक बजट को पास कराये जाने के बाद वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किये जायेंगे।
तीन मार्च से वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को लेकर विभिन्न विभागों की मांगों पर चर्चा की जाएगी। 23 मार्च को विनियोग विधेयक के साथ सरकार आम बजट को पास कराएगी।
17 दिन का कार्य दिवस
इस बार एक महीने के बजट सत्र में 17 कार्य दिवस होंगें । अधिसूचना के मुताबिक 26 एवं 27 फरवरी तथा एक, पांच, छह, 12, 13, 16, 17, 18, 19 एवं 20 मार्च को छुट्टी रहेगी। इसमें 16 से 20 मार्च तक होली की छुट्टी होगी।
वैसे वर्ष 2017, 2018 और 2019 में भी 15 दिनों का ही कार्य दिवस हुआ था। 2020 में 18 और 2021 में 16 दिनों का कार्य दिवस निर्धारित किया गया था।
हालांकि 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण पांच दिन पूर्व ही बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया था।