नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट वर्ष 2022-23 पेश करते हुए कहा कि सरकार सशस्त्र बलों के लिए उपकरणों के आयात में कमी लाएगी और आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी खरीद को बढ़ावा देगी।
लोकसभा में सीतारमण ने अपने आईपेड से आम बजट भाषण देते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए घरेलू उद्योग से खरीद के लिए 68 प्रतिशत बजट निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट के 25 प्रतिशत हिस्से से रक्षा अनुसंधान एवं विकास को निजी क्षेत्र, स्टार्टअप और शिक्षाविदों के लिए खोला जाएगा।