कोलकाता: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच चुके हैं।
सोमवार देर रात असम से बिहार और वहां से सड़क मार्ग से कोलकाता पहुंचे हैं। यहां केशव भवन स्थित संघ के प्रदेश मुख्यालय में वह ठहरे हुए हैं, जहां संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उनकी मैराथन बैठकें होनी है। यह रूटीन बैठकें हैं जे हर साल होती हैं।
संघ के सूत्रों के अनुसार आदिवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद जैसे अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
इस बैठक का मुख्य मकसद प्रचारकों के कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को सुनना और उसका निदान ढूंढना है।
इसके अलावा संघ के कार्यों को विस्तार करने और अनुषांगिक संगठनों के साथ तालमेल की रणनीति भी बनाई जाएगी।
सूत्रों ने बताया है कि न केवल संघ और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मोहन भागवत की बैठक होनी है बल्कि कई अन्य क्षेत्रों जैसे राजनीतिक, सामाजिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक जगत की हस्तियां भी उनसे मुलाकात कर सकती हैं।
संघ प्रमुख बुधवार तक बंगाल में रहेंगे। इस दौरान वे कई दौर की बैठकें करेंगे। कोलकाता में होने वाली यह बैठक अखिल भारतीय स्तर की हैं यानी इसमें देशभर से प्रचारकों को बुलाया गया है। इसके पहले भागवत पांच दिनों के असम दौरे पर थे।