रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सदन में पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2022-23 का आम बजट जन-जन की आकांक्षाओं पर न केवल खरा उतरेगा,
बल्कि आने वाले दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था की लंबी छलांग की भूमि तैयार करेगा।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस बजट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को भी आत्मसात किया है।
2022-23 का बजट मोदी सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण वाला को भी प्रदर्शित करता है। यह वाला बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को समर्पित बजट है।