रांची: राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण तीसरी लहर के दस्तक से रिसालदार बाबा केंद्र को कोरोना संक्रमित केंद्र बनाया गया था।
जहां संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 22 डॉक्टर, 32 नर्स और तीन स्टोर कीपरों की पोस्टिंग की गयी थी।परन्तु अब कोरोना की स्थिति में सुधार होने से डॉक्टर, नर्स और स्टोर कीपरों ने राहत सांस ली है।
रिसालदार बाबा केंद्र किया गया सस्पेंड
संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी होने के बाद रिसालदार बाबा केंद्र को सस्पेंड कर दिया जा चूका है। मतलब ये की अब रिसालदार बाबा केंद्र में संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
डॉक्टर, नर्स और स्टोर कीपरों की मूल प्रतिनियुक्ति
रिसालदार बाबा केंद्र में प्रतिनियुक्त डॉक्टर, नर्स और स्टोर कीपरों को उनके मूल प्रतिनियुक्ति स्थल पर वापस भेजा जाएगा।
रिसालदार बाबा केंद्र में 22 डॉक्टर, 32 नर्स और तीन स्टोर कीपरों की पोस्टिंग की गयी थी। इन सभी को सीएचसी और पीएचसी में वापस भेज दिया जाएगा।
जल्द ही इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की संभावना के बाद सीएचसी और पीएचसी से डॉक्टर सदर और रिसालदार बाबा केंद्र बुलाए गये थे।
मरीजों को हो रही थी परेशानी
डॉक्टरों को रांची बुलाए जान के बाद सीएचसी और पीएचसी में इलाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा था।
कई सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को प्राइवेट डॉक्टरों से दिखाना पड़ रहा था या फिर उन्हें सीधा रिम्स आना पड़ रहा था। नर्सों के नहीं होने से भी सीएचसी पीएचसी में मरीजों को परेशानी हो रही थी।