गिरिडीह: नक्सल प्रभावित तिसरी पुलिस ने खतपोक गांव में सरकारी भवन निर्माण स्थल पर पर्चा गिरा कर माओवादी के नाम लेवी मांगने के मामले में उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया गया कि अनुसार खतपोक गांव में अस्पताल का भवन निर्माण स्थल पर दस दिन पहले माओवादी के बादल दा के नाम दो पर्ची गिराकर लेवी की मांग की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने तिसरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस ने खतपोक, गोलगो, खोरो आदि कई गांव में लोगों से लगातार पूछताछ कर रही थी।
इसी क्रम में मंगलवार शाम में पुलिस ने खतपोक गांव के सुखदेव यादव के पुत्र उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुछताछ में उपेंद्र यादव ने अपनी संलिप्तता पुलिस के सामने स्वीकार किया है।
आरोपी उपेंद्र यादव के अलावा अन्य कई लोग भी शामिल है, जो बिहार से है। इसकी तलाश पुलिस कर रही है। बुधवार को थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया कि लेवी मांगने के मामले में आरोपी उपेंद्र यादव ने अपना अपराध स्वीकार किया है।