धनबाद: निरसा प्रखंड के मुख्यद्वार पर बुधवार को भाजपा का राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्य रुप से विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा उपस्थित थे।
धरना के बाद 9 सूत्री मांग पत्र बीडीओ विकास कुमार राय को सौंपा गया।
मांग पत्र में कहा गया कि निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं , बालू घाट की बंदोबस्ती जो पंचायतों निकाय के अधिकार क्षेत्र में जाता है, उसे तुरंत लागू किया जाए एवं माइनिंग और स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थानीय ट्रैक्टर चालकों को प्रताड़ित करना बंद करें।
विधवा विकलांग एवं दिव्यांग पेंशन जो वर्षों से बंद रखा गया है, उसे अविलंब चालू कराया जाए, राज्य में विधि – व्यवस्था चरमरा गई है, उसे चुस्त-दुरुस्त बनाए जाए सहित अन्य शामिल हैं।