रांची: शहर में सफाई कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से रांची नगर निगम की ओर से टाटा कंपनी के वाहनों का क्रय किया गया है।
बुधवार को उप महापौर संजीव विजयवर्गीय एवं नगर आयुक्त मुकेश कुमार के द्वारा 40 सीएनजी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर इन 40 सीएनजी वाहनों को सीडीसी कंपनी को हैंडओवर किया गया। यह सीएनजी गाड़ियां इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ सोर्स सेग्रीगेशन को बढ़ावा देगी एवं गाड़ियों में लगे स्पीकर के माध्यम से लोगों को गीला और सूखा कचड़ा अलग करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि पूरे शहर में एवं वार्ड वार सफाई पूर्ण गुणवत्ता के साथ और डोर-टू-डोर कलेक्शन बेहतर तरीके से की जाए।
इस मौके पर उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी आदि उपस्थित थे।