बोकारो: इंडियन ऑयल की ओर से 12 से लेकर 16 नवंबर तक सभी पेट्रोल पंपों पर एक अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसमें इंडियन ऑयल के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल लेने के लिए आने वाले सभी नए दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, छह पहिया, 10 पहिया वाहनों के मालिक का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा और उसे मुंबई स्थित इंडियन ऑयल के कार्यालय भेजा जाएगा।
इंडियन अाॅयल के क्षेत्रीय प्रबंधक रमण कुमार ने बताया कि नए वाहनों के मालिकों के नाम से इंडियन ऑयल की ओर से पौधरोपण किया जाएगा।